पटना, जून 20 -- PM Modi Bihar Visit: 6 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 5736 करोड़ की लागत वालीं 22 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। पीएम आवास योजना (शहरी) के 56,666 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त भी भेजेंगे। पीएम मोदी 6684 गरीबों को मकान की चाबी सौंप कर गृह प्रवेश कराएंगे। इसके अलावा वे पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और वैशाली से देवरिया के बीच नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी लगातार बिहार आ रहे हैं और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे हैं। बीते 3 सप्ताह के भीतर पीएम का यह दूसरा बिहार दौरा है। पिछले महीने...