नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- PM Modi Bihar Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जीत के लिए पूरी तरह से बिहार पर फोकस कर रहे हैं। 24 अक्तूबर को पीएम बिहार में दो रैलियां करने वाले हैं। इससे पर आज शाम(23 अक्टूबर, गुरुवार को) वे बिहार के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। पीएम ने खुद सोशल मीडिाय के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम ने पोस्ट के जरिए कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता अभूतपूर्व ऊर्जा और समर्पण के साथ मैदान में डटे हैं। जनसंपर्क और संवाद से लेकर संगठन के हर स्तर पर उनकी भागीदारी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आज शाम करीब 6 बजे 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में एक बार फिर उनसे संवाद को लेकर बहुत उत्सुक हूं। इससे पहले 15 अक्ट...