बलरामपुर, मई 21 -- बदलता बलरामपुर बलरामपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अमृत स्टेशनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। इसमें बलरामपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। अमृत स्टेशन के तहत बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर 10.78 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिससे जिले के यात्रियों को अब बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। बलरामपुर रेलवे स्टेशन 4700 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया विकसित की गई है। स्टेशन पर 209 वर्गमीटर में अत्याधुनिक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है। उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, अलग-अलग महिला पुरुष प्रतीक्षालय, वीआईपी लाउंज, चार व दो पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर साइनेज की व्यवस्था भी की गई है। इसी तरह से स्टेशन पर ...