पटना, फरवरी 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपने बंगले तक सीमित नहीं रहते हैं, बल्कि लोगों के बीच जाते हैं। तेजस्वी ने पीएम के दौरे पर तंज कसते हुए कहा था कि दिल्ली में चुनाव खत्म हो गए हैं। अब बिहार में चुनाव हैं तो हर दिन कोई न कोई आएगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने बिहार पहुंचे। पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को पता होना चाहिए कि आज प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश जा रहे ...