नई दिल्ली, फरवरी 16 -- शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात में ट्रेन पकड़ने के दौरान अचानक मची भगदड़ ने अब तक 18 जिंदगियां छीन ली हैं। महाकुंभ जाने के लिए अपने-अपने घरों से निकले लोगों के साथ रेलवे स्टेशन में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पूरा देश गमगीन है। इस हादसे में जो लोग घायल हैं, उन्हें दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, सीएम योगी, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम बड़े नेताओं ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है।राष्ट्रपति ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की जान जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस...