हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 20 -- Nitish Kumar Oath Ceremony: नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान भव्यता के साथ तैयार है। ढाई लाख लोगों की सुविधा से लेकर सुरक्षा तक की पर्याप्त तैयारी कर ली गई है। दो लाख लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मुख्य मंच बनाए गए हैं। इनमें से एक में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा गृह मंत्री अमित शाह तथा कुछ अन्य केंद्रीय मंत्री और गठबंधन के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। दूसरे पंडाल में अन्य राज्यों से आनेवाले मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्यमंत्री, सांसद और अन्य वीवीआईपी मेहमान होंगे। इसमें लगभग 500 कुर्सियां लगाई गई हैं। तीसरे पंडाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो...