मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर को दो बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसकी तैयारी रेलवे और एनएचएआई गोपनीय तरीके से तेजी से कर रहा है। बताया जाता है कि 18 जुलाई को पीएम मधौल बाइपास पर स्थित कपरपुरा आरओबी और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहच निर्मित कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग को राष्ट्र के नाम समर्पित कर सकते हैं। इसके अलावा गोरखपुर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में अबतक आधिकारिक अधिसूचना या पत्र जारी नहीं हुआ है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे बोर्ड व आरएलडीए के वरीय अधिकारी पहुंच रहे हैं। ये कंबाइंड टर्मिलन बिल्डिंग का निरीक्षण करेंगे। इधर, रेलवे बो...