लखनऊ, अक्टूबर 4 -- - हैंडलूम एंड टेक्सटाइल डिपार्टमेंट ने 95 इंडस्ट्रियल यूनिट्स के साथ किया एमओयू - आदित्य बिरला ग्रुप, अजूल डेनिमकार्ट और टीटीएल जैसी कंपनियां निवेश की इच्छुक लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को भारत का टेक्सटाइल हब बनाया जाए। पीएम मित्र पार्क इस दिशा में राज्य के लिए गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। लखनऊ और हरदोई जिले में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क में निवेश को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अब तक 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। दिग्गज कंपनियां आने को तैयार हैंडलूम एवं टेक्सटाइल विभाग की ओर से अब तक 95 औद्योगिक इकाइयों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किए जा चुके हैं। आदित्य बिरला ग्रुप ने 30 एकड़ भूमि में स्पिनिंग और वीविंग यूनिट स्थापित ...