किशनगंज, जनवरी 17 -- किशनगंज। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईसीडीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत माह जनवरी 2026 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित सीडीपीओ को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी सीडीपीओ को प्रतिमाह कम से कम दो अधिक सुपोषित बच्चों को एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मनरेगा एवं आईसीडीएस के अभिसरण योजना के अंतर्गत कुल 55 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 16 केंद्रों ...