हरदोई, अगस्त 8 -- हरदोई, संवाददाता। गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चियों के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन उनको अभियान चला कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलवाएगा। योजना के तहत पहले बच्चे के जन्म पर पांच हजार और दूसरी संतान के रूप में बेटी होने पर छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया इस योजना का उद्देश्य मातृत्व स्वास्थ्य सुधारना और शिशु मृत्यु दर को कम करना है। जिसके लिए जनपद के सभी 19 ब्लॉक और 3930 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किए जाने की योजना संचालित की जा रही है। अब तक 600 से अधिक महिलाओं को इसका सीधा लाभ उपलब्ध करवाया जा चुका है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार योजना का लाभ दूसरी संतान के रूप में केवल बेटी के जन्म के बाद ...