पटना, नवम्बर 4 -- भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने प्रधानमंत्री के मेरा बूथ सबसे मजबूत-महिला संवाद कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नारी सशक्तिकरण को केवल नारा नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर परिवर्तन का मिशन मानती है। बिहार की नारी शक्ति सिर्फ घर तक सीमित नहीं रही। आज वह निर्णय, विकास और नेतृत्व की धुरी है। भाजपा सिर्फ महिला वोट नहीं, महिला नेतृत्व तैयार कर रही है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि वे खुद इस कार्यक्रम से जुड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद के दौरान केंद्र सरकार की कई महिला-केंद्रित योजनाओं उज्ज्वला योजना, जनधन खाते, मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धियों की चर्चा की। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर...