बेगुसराय, जनवरी 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार के सभी जिलों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना संचालित है। इस योजना में कुल 16 अवयव सूचीबद्ध है। सूची संबंधित संचिका में संधारित की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेगूसराय जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभिन्न अवयवों के लिए कुल 51 आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त है। ये बातें डीएम तुषार सिंगला ने कहीं। कलेक्ट्रेट में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (मत्स्य प्रभाग) की ओर से संचालित केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त आवेदन के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई। डीएम ने कहा कि अवयववार जिले को प्राप्त आवेदनों की प्राथमिकता सूची (क्रमवार) का अनुमोदन इस बैठक से प्...