सिमडेगा, मई 22 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में केंद्र प्रायोजित पीएम मत्स्य संपदा के और मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना संबंधित जानकारी दी गई। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने कार्प हैचरी अधिष्ठापन, नए ग्रो आउट तालाब निर्माण, मिश्रित मत्स्य पालन, बायोफलोक तालाबो का निर्माण सहित अन्य योजनाओं को विस्तृत जानकारी दी। वही विभाग द्वारा तीन और पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण भी दिए जाने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों को सरकार द्दारा दी जानी वाली योजनाओं को जानकारी साझा कर लाभ दिलाने में सहयोग करने की बात कही गई। मौके पर बीडीओ जय बिरस लकड़ा ने उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। मौके पर प्रखंड के मुखिया, पंचायत ...