पटना, अप्रैल 28 -- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब-जब बिहार आते हैं, महागठबंधन के नेताओं को परेशानी होने लगती है। बीते दिन जब प्रधानमंत्री झंझारपुर आए तो उसी दिन महागठबंधन के लोगों ने बैठक की, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। पीएम मई के अंतिम सप्ताह में बिहार आएंगे। वे शाहाबाद के किसी जिले के दौरे पर आएंगे। सूत्रों के अनुसार अधिक संभावना है कि पीएम का बिक्रमगंज में दौरा हो। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव क्यों पासी समाज से ताड़ी की बिक्री कराना चाहते हैं। क्यों नहीं उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। क्या पासी समाज का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर, इंस्पेक्टर, कलक्टर, अधिकारी नहीं बन सकता। वह अच्छी शिक्षा क्यों नहीं ग्रहण कर सकता। राजद नेता इस तरह की बात क्यों नहीं कहते हैं...