भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। शासन स्तर से संचालित पीएम फसल बीमा योजना को लेकर इंश्योरेंस कंपनी को नामित किया जा चुका है। शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में खरीफ एवं रबी मौसम में पीएम फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की कार्ययोजना जारी किया गया है। योजना को संचालित करने को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी को नामित किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में बीमित कृषकों को बीमा कवर क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाता है। योजना में रबी मौसम में फसल-गेंहू को 31 दिसम्बर फसल का बीमा कराने को निर्धारित है। फसल की बुवाई न कर पाना, असफल बुवाई, फसल की मध्य अवस्था में क्षति, खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ...