सहारनपुर, अगस्त 21 -- संयुक्त कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदाओं यथा वर्षा, ओलावृष्टि, हवा से फसलों में नुकसान आदि की क्षतिपूर्ति के लिए ऋणी किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर 30 अगस्त तक फसल बीमा करा सकते हैं। बताया कि 2024-25 खरीफ में पीएम फसल बीमा योजना के तहत मंडल के 1080 किसानों को 16.57 करोड़ की भरपाई की गई है। बताया कि मंडल में खरीफ वर्ष 2024-25 में 5811 कृषकों द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया था। 1586 कृषकों द्वारा फसलों की क्षतिपूर्ति हेतु दावा प्रस्तुत किया गया, जिसमें से 1080 कृषकों को फसलों के नुकसान की भरपाई की गई है, जिसकी कुल धनराशि 165751152 रूपये है। खास है कि जनपद सहारनपुर में धान, मक्का, मूंगफली, मुजफ्फरनगर एवं शामली में धान की अधिसूचित फसलें है, जिसमें 2 प्रतिशत प्रीमियम कृष...