देवघर, जून 25 -- देवघर। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत संचालित एसएमएस आधारित निगरानी प्रणाली में लापरवाही बरतने वाले मोहनपुर प्रखंड के 11 विद्यालयों को विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहनपुर द्वारा पत्रांक 447/2025 के माध्यम से की गई है। उल्लेखनीय है कि 23 जून 2025 को इन सभी विद्यालयों द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालन की सूचना एसएमएस के माध्यम से विभाग को नहीं दी गई, जबकि पूर्व में कई बार यह निर्देश दिए जा चुके हैं कि प्रत्येक कार्य दिवस के अंत में मध्यान्ह भोजन की जानकारी एसएमएस द्वारा अनिवार्य रूप से भेजी जाए। इस प्रणाली का उद्देश्य भोजन की पारदर्शिता एवं नियमितता की निगरानी करना है। बावजूद इसके संबंधित विद्यालयों द्वारा विभागीय आदेशों की अनदेखी करते हुए इस प्रक्रिय...