रुद्रपुर, अगस्त 4 -- खटीमा। पीएम पोषण योजना का एसएमएस न भेजने पर शिक्षकों का वेतन रोक दिया। इससे आक्रोशित शिक्षकों ने सोमवार को बीईओ कार्यालय में शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया। बीईओ की ओर से आश्वासन मिलने पर शिक्षक शांत हुए। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने कहा पंचायत चुनाव में शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी 24 व 28 को दोनों ही चरणों में हुए मतदान में लगी थी। इस कारण वह समय पर पीएम पोषण योजना के एसएमएस नहीं भेज पाए, लेकिन विभाग ने उनका वेतन रोक दिया था। बाद में बीईओ भानुप्रताप कुशवाहा से हुई वार्ता के बाद उन्होंने शीघ्र वेतन जारी करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद शिक्षक शांत हो गए। इस दौरान कमान सामंत, राजेश जोशी, नितिन चौहान, रमेश रावत, रजनी गंगवार, मोनिका सक...