पटना, सितम्बर 27 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से घोषित बिहार पैकेज की चार सड़क परियोजनाओं को अब तक मंजूरी नहीं मिल सकी है। इन परियोजनाओं की डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी गई है। मंजूरी नहीं मिलने के कारण लगभग 300 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इन परियोजनाओं पर लगभग 6500 करोड़ खर्च होना है। इन परियोजनाओं की मंजूरी के लिए पथ निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। जानकारी के अनुसार भागलपुर से बलझोर के बीच एनएच का निर्माण होना है। इसकी लंबाई 27 किलोमीटर है। इस परियोजना पर 1015.95 करोड़ खर्च होने की संभावना है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की राज्य इकाई ने 25 अप्रैल 2025 को डीपीआर सुपुर्द कर दी है। इसी तरह मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा के बीच एनएच का निर्माण होना है। इसकी लंबाई 50 किलोमीटर है और इस...