पटना, जनवरी 7 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि जेएनयू में राष्ट्र विरोधी नारों का गूंजना और उस पर समूचे विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस और वामपंथी दलों की सुनियोजित चुप्पी अब केवल राजनीतिक कायरता नहीं, बल्कि खुला राष्ट्रद्रोही आचरण बन चुकी है। यह मौन संयोग नहीं है, यह साजिश है। यह वही मानसिकता है जो भारत की एकता, अखंडता और संविधान की आत्मा को भीतर से खोखला करना चाहती है। उन्होंने बुधवार को जारी बयान में आरोप लगाया है कि कांग्रेस और वामपंथियों की सह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की जा रही अपमानजनक टिप्पणियां करोड़ों भारतीयों के जनादेश पर सीधा हमला हैं। यह किसी व्यक्ति का नहीं, भारत के लोकतंत्र का अपमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...