शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान की 19 वीं किश्त जारी किये जाने के परिप्रेक्ष्य में डीडी कृषि कार्यालय सभागार सहित कृषि विज्ञान केन्द्र एवं जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 2000 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया। डीडी कृषि धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को पीएम किसान की 19वीं किश्त जारी की जा रहीं है। 19 वीं किश्त के रूप में जिले के 4 लाख से अधिक किसानों के खातों में 2000 रुपये की किश्त भेजी गई है। जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा ने बताया कि आज प्रधानमंत्री द्वारा एक बटन दबाकर किसानों के खातों में 19 वीं किश्त जारी की गयी, जिससे किसानों को खेती करने में काफी मदद मिलेगी। चेयरमेन जिला सहकारी बैंक डीपीएस राठौर ने बताया क...