मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल पूर्ण होने पर गुरुवार को लाल दरवाजा में भाजपा महामंत्री अम्बरीश चन्द्र सिंह उर्फ डिक्की सिंह के आवास पर मीडिया संवाद का आयोजन हुआ। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दानिश इकबाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 11 वर्ष के कार्यकाल में सुशासन से लेकर सेवा का संकल्प पूरा किया। इस दरम्यान विपक्ष एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाया। जीरो टॉलरेंस पर सरकार ने बखूबी काम किया। धन जन योजना, अन्तोदय योजना, आयुष्मान भारत जैसी कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया। पीएम ने बिहार के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया। डबल इंजन के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार के विकास के ल...