मैनपुरी, अक्टूबर 9 -- उप्र ट्रेड शो स्वेदशी मेला 2025 का शुभारंभ सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह ने फीता काटकर आर्य समाज मंदिर में गुरुवार को किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने का काम किया। जब दुनिया कोरोना से जूझ रही थी तब पीएम ने लोकल फॉर वोकल व आत्मनिर्भर भारत की घोषणा की। देश में सर्वाधिक मोबाइल बनाए जा रहे हैं, सबसे ज्यादा मोबाइल यूपी के नोएडा जिले में बन रहे हैं। एमएलसी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी हथियारों के दम पर पाकिस्तान के नौ आतंकी अड्डों, 11 वायु सैनिक अड्डों को ध्वस्त करने का काम किया। हमारी रक्षा कवच प्रणाली ने सुदर्शन चक्र का नाम देकर सभी हमले नाकाम कर दिए। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के उत्पादों को बढ़ावा देना है। जिले की तारकशी उद्योग...