पटना, दिसम्बर 2 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम 'सेवा तीर्थ' रखा जाना वर्तमान नेतृत्व के मूल चरित्र को सामने लाता है। यह सिर्फ नाम बदलने का निर्णय नहीं, बल्कि शासन की उस सोच का प्रतिबिंब है, जिसमें सत्ता नहीं, सेवा को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। कहा कि प्रधान सेवक के रूप में नरेंद्र मोदी के मन में हमेशा राष्ट्र ही सर्वोपरि रहा है। उनके लिए व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा या राजनीतिक लाभ कभी लक्ष्य नहीं रहा। देश की प्रगति, जनकल्याण और भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा ही उनका ध्येय रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...