सीवान, जून 18 -- जीरादेई, एक संवाददाता। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिला है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई दिशा दी है। गरीबों के लिए आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना जैसी कई योजनाएं जमीनी स्तर पर पहुंची हैं और करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिला है। मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति में नया संदेश देगा। एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि 20 जून को केवल एक जनसभा नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव को और मजबूत करने का अवसर है। सवर्ण आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद डा महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा सीवान के विकास के मिल का ...