लखनऊ, सितम्बर 28 -- उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत प्रदेश के बीजेपी पधाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम सुना। बृजेश पाठक ने सरदार भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लता दीदी ने पूरे विश्व में भारत के सुरों के जादू को बिखरने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया उसे हम धरातल पर उतरते हुए देख रहे हैं। महिला आरक्षण लागू करके पीएम मोदी ने देश की बेटियों को उनका हक देने का कार्य किया है। कार्यक्रम का 126वां संस्करण अलग-अलग बूथों पर सुना गया। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैंट मंडल तीन के महात...