पटना, अगस्त 31 -- भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात को सुना। मौके पर डॉ. जायसवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी और सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मन की बात सुनने के बाद डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का जनसंवाद सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों का मार्गदर्शन का माध्यम है। यह नए भारत के संकल्पों को स्वर देता है। उन्होंने बताया कि पीएम ने बिहार की मुजफ्फरपुर की रतनपुरा गांव की रहने वाली महिला देवकी की भी चर्चा की, जिसने सोलर पंप से अपने गांव की किस्मत बदल दी है। पीएम ने कहा कि वाली देवकी जी को लोग अब प्यार से "सोलर दीदी" कहते हैं। देवकी जी का जीवन आसान नहीं था।...