बक्सर, फरवरी 24 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की सभा से बक्सर में कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाने की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश महामंत्री और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने इसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। बता दें कि सोमवार को भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बिहार में तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। पहला भागलपुर में, जो आम की जर्दालु किस्म पर काम करेगा। वहीं दूसरा मुंगेर और तीसरा बक्सर में। बक्सर में टमाटर, आलू और प्याज की खेती को और बेहतर बनाने के लिए काम होगा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। कहा कि ...