गोरखपुर, मई 11 -- पिपरौली,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कस्बा पिपरौली स्थित सरस्वती देवी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने शनिवार को आपरेशन सिंदूर पर सैनिकों के सम्मान और प्रतिक पर एक रैली निकाली।रैली को विद्यालय के विधायक प्रदीप शुक्ल व प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली स्कूल से पुरे कस्बे में विचरण की। विद्यालय पर कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी पर भरोसा था। उन्होंने भरोसे को टूटने नहीं दिया। देश सैनिकों के साथ खड़ा है। ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, कैप्टन ओ पी मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस अवसर पर रमाकांत सिंह, रवि प्रताप सिंह, रामेश्वर सिंह, दयाराम साहनी, अनुपमा, राधा, अभय, जुबेर सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...