नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, मदन जैड़ा। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आतंकियों के गढ़ पर चोट की जाएगी। यदि पाकिस्तान की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की गई तो भारत का रुख सख्त रहेगा। पाकिस्तान गोली चलाएगा तो हम गोला चलाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा, सात मई को पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों पर सफल कार्रवाई करने के बाद भारत ने दुनिया के अन्य देशों को इसके बारे में अवगत कराना शुरू किया। ज्यादातर देशों ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ दिया। कुछ देशों ने संयम बरतने की भी सलाह दी। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से कार्रवाई शुरू हुई तो भारत ने तय रणनीति के तहत उसका कड़ा जवाब दिया। पाकिस्तान के अमेरिका से गुहार लगाए जाने के बाद अमेरिकी ...