प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार से शुरू हुए भाजपा के सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विविध आयोजन हुए। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बालसन चौराहा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारद्वाज आश्रम में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। 'एक पेड़ मां के नाम लगाकर दूसरों को भी पौधरोपण का संकल्प दिलाया। मीडिया से कहा कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की कमान संभाली, देश असुरक्षित महसूस कर रहा था। पीएम मोदी ने देश को गरीबी, भुखमरी और आतंकवाद से बाहर निकालने का काम किया है। जनधन बैंक खातों से लोगों को आत्मनिर्भर बनाया और आयुष्मान कार्ड के जरिए लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी है। आज देश विकसित हो रहा है, गरीब आत्मनिर्भर बन रहा है, स्...