सहारनपुर, सितम्बर 22 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर जीएसटी सुधार के रूप में देशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। श्रीराम चौक और नेहरू मार्केट में व्यापारियों के साथ संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी स्लैब में किया गया परिवर्तन ऐतिहासिक और युगांतरकारी कदम है। इसके परिणामस्वरूप कृषि उपकरण, दवाइयां और खाने-पीने की वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स में छूट देकर जनता को बड़ी राहत दी थी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस सुधार में किसानों, व्यापारियों और आम जनता सभी वर्गों का ध्यान रखा है। इस फैसले से समाज के हर वर्ग को लाभ होगा और जनता एव...