मथुरा, मई 23 -- गोवर्धन रेलवे स्टेशन का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया l गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर करीब 16.34 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या नागरिकों ने बड़ी टी वी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश को सुना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद राज्यसभा सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह ने कहा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोवर्धन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रधानमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा आगामी गुरु पूर्णमा पर मुड़िया मेला में देश के कोने-कोने लाखों श्रद्वालुओं, स्थानीय और पर्यटकों को अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन पर यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशन...