लखीसराय, सितम्बर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि के तहत स्थानांतरित की, जिसका लाइव प्रसारण जिले में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। इस पहल से बिहार की 1 करोड़ 40 लाख से अधिक जीविका दीदियों को आर्थिक स्वावलंबन और उद्यमिता के नए अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत करेगी। उन्होंने जीविका दीदियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए ...