पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार विधान परिषद सह प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चन्द्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्ष पूरे होने को गरीब कल्याण वर्ष कहा गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ शौचालय का निर्माण तेजी से किया गया तो दूसरी तरफ राफेल भी लाया गया। किसान निधि सम्मान को कार्य हो रहा है तो जरूरतमंद को पांच किलो अनाज भी मिल रहा है। यहीं नहीं एक तरफ आंतकवाद पर चोट किया जा रहा है तो नक्सली की खात्मे की तरफ भी काम हो रहा है। यह बातें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चन्द्रवंशी ने मंगलवार को पूर्णिया आगमन पर जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने की देश की सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों के हित में कई काम किए। आयुषमान योजना में 5 लाख के कार्ड से राहत देने...