बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर होंगे कई कार्यक्रम शेखपुरा। भाजपा के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर 17 सितमबर से दो अक्टूबर तक कई अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष रेशमा भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में युवा मोर्चा द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने, शहर में साफ-सफाई अभियान चलाने , घर-घर जाकर केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने सहित अन्य निर्णय लिये गये हैं। मौके पर उपाध्यक्ष नवल पासवान, अरविंद कुमार, सुधीर बिंद, मनोज सिन्हा आदि मौजूद थे। नि.सं.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...