पूर्णिया, सितम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण पूरब और पश्चिम मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष पानो देवी एवं मनोज गोस्वामी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन एवं स्वागत की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में बूथ टीम तक के कार्यकर्ता शामिल हुए। हर बूथ से युवा व महिला और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा में जाने पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विजय खेमका ने कहा कि 15 सितंबर को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्णिया रैली ऐतिहासिक होगी। प्रधानमंत्री पूर्णिया सहित बिहार को 40 से 45 हज़ार करोड़ की सौगात देंगे। उस दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन के साथ वंदे भारत ट्रेन और दुर्गा पूजा दीपावली तथा छठ पर्व से जुड़ी कई सौगातें बिहार को मिलेगा। ...