गोरखपुर, मई 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सांसद रवि किशन शुक्ला ने भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर देशवासियों को बधाई दी है। सांसद ने कहा कि चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की असाधारण उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन का प्रतिफल है। सांसद ने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार 2026 तक भारत की जीडीपी जापान से अधिक होगी। सांसद ने कहा कि यह नया भारत है। आत्मनिर्भर, सशक्त और तेज़ी से आगे बढ़ता हुआ। भाजपा और पीएम मोदी के प्रशासनिक नीतियों के चले भारत आर्थिक शक्ति बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...