पटना, जून 5 -- PM Modi Bihar Visit: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैंं। यहां विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। तीन महीने में यह पीएम मोदी का तीसरा बिहार दौरा होगा। पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान आएंगे। सीवान में पीएम मोदी की जनसभा होगी। पीएम मोदी कई सौगात भी सीवान से देंगे। इस दौरे पर सौगात और रैली दोनों साथ-साथ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। यह भी पढ़ें- पप्पू यादव के बाद अब PMCH अधीक्षक पर बरसे तेजस्वी यादव, DK टैक्स गैंग का जिक्र आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे। पीएम मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान...