नई दिल्ली, फरवरी 5 -- PM Narendra Modi in Maha Kumbh 2025: महाकुंभ-2025 में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। इस दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ और कई साधु-संत भी वहां मौजूद रहे। संगम स्‍नान से पहले पीएम मोदी ने विधिवत गंगा पूजन किया। इसके पहले वह सीएम योगी संग बोट में गंगा विहार करते भी नजर आए। इसके पहले प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुचंने पर प्रधानमंत्री मोदी का राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्‍यनाथ और डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्‍वागत किया। वहां से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्‍टर से डीपीएस हैलिपैड पहुंचे। वहां से उनका काफिला कड़े सुरक्षा घेरे में अरैल के वीआईपी घाट तक पहुंचा। अरैल घाट से प्रधानमंत्री बोट के जरिए संगम नोज पहुंचे। इस दौरान सीएम...