हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 28 -- बिहार के दरभंगा जिले में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के स्वागत लिए बने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने के मामले में सियासी बवाल बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब पटना के कोतवाली पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया गया है। इसके अलावा बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह ने भी राजधानी के गांधी मैदान थाने में शिकायत दी है। दूसरी ओर, भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को चौतरफा घेरा हुआ है। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुरुवार दोपहर दानिश पार्टी नेता प्रेमरंजन पटेल, प्रभात मालाकार, विंध्याचल राय, नूर आलम के साथ कोतवाली पहुंचे। थाने को दिए आवेदन में कहा गया कि सौरव...