गया, मई 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर गया जी-डीडीयू रेल सेक्शन व गया जी-पटना रेल सेक्शन पर सुरक्षा हाई अलर्ट किया गया है। साथ ही ट्रेनों और स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी का संयुक्त सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। रेल सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार, रेल एसपी अमृतेन्दु ठाकुर, डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज रेल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का कमान अपने हाथ में लेकर निगरानी बढ़ा दी है। आरपीएफ, जीआरपी की संयुक्त टीम सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई है। हुए हैं। साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के लिए सादी वर्दी में भी अधिकारी व जवानों सहित उड़नदस्ता दल को तैनात किया गया है। 29 व 30 मई को बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है। रोहतास के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्...