वरीय संवाददाता, सितम्बर 12 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम का 15 सितंबर को पूर्णिया में कार्यक्रम है। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और जीरो माइल शीशाबाड़ी एसएसबी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वे वंदे भारत, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही बिहार को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं सौंपेंगे। पीएम के दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर एनडीए के नेता दनादन बैठकें कर रहे हैं। पूर्णिया के डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को महानंदा सभागार पूर्णिया में वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इसदौरान डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को यातायात/आवागमन को सुगम तथा विधि व्यवस्था को लेकर कई ज...