आरा, सितम्बर 19 -- आरा, हिप्र.। शहर के दक्षिणी रमना रोड स्थित रेडक्रॉस सोसायटी के ब्लड बैंक में शुक्रवार को भाजयुमो की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष विभु जैन ने की। मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह और बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। शिविर में दुर्गा राज, विभु जैन, सरिता श्रीवास्तव, निशांत नायर, संजीव सिंह, रोहित सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, चुन्नू पांडे, अभय सिंह, आदित्य प्रकाश, नमन जैन, सतीश सिंह, संजीव राय, पंकज सिंह, अंकित प्रियदर्शी, प्रियांभू उर्फ मुरारी, विनीता सिंह और रविषेक कुमार के सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। मुख्य सहयोगकर्ता कुमार मंगलम, भाई ...