देहरादून, नवम्बर 21 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर वोट चोर की पोस्ट चलाने के आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज हो गया है। भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक की शिकायत पर पोस्ट करने वाले कांग्रेस नेता आलोक शर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि भाजपा प्रवक्ता ने बीते 13 नवंबर को तहरीर दी। आरोप लगाया कि आलोक शर्मा ने कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गलत वीडियो सोशल मीडिया पर चलाया। बच्चे के माध्यम से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। जिसे आलोक शर्मा ने अपने एकाउंट पर पोस्ट किया गया। इंस्पेक्टर डालनवाला मैनवाल ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...