पटना, सितम्बर 17 -- पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बनाए गए AI वीडियो के संबंध में अहम आदेश दिया है। पटना उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि कांग्रेस पार्टी ऐसे एआई वीडियो को तुरंत हटाए। पटना हाईकोर्ट ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने यह आदेश जारी किया है। दरअसल बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर हलचल तेज है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर अलग-अलग तरीकों से हमला भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। यह वीडियो पीएम मोदी की मां से जुड़ा था। लेकिन अब पटना उच्च न्यायालय ने ऐसे वीडियो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस AI वीडियो में मां और बेटे को सपने में काल्पनिक बातचीत करते हुए द...