मुंगेर, फरवरी 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि भागलपुर के हवाई अड्डा परिसर में आगामी 24 फरवरी को आयोजित होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में जमालपुर से करीब दो हजार जदयू कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं हजारों की संख्या में मुंगेर के सभी प्रखंडों से किसान भी भागलपुर जाएंगे। यह निर्णय बुधवार को जमालपुर प्रखंड व नगर जदयू के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में लिया गया है। बैठक मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित थी, अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने की, तथा संचालन नगर अध्यक्ष रविरंजन उर्फ बब्बू सिंह ने किया। मौके पर जदयू महासचिव गोपाल कृष्ण कुमार मंडल व 20 सूत्री सदस्य विपिन सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पीएम कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा जदयू कार्यकर्ता, नौजवान और किसान भाई पहुंचे, इसके लिए हर प्रखंड व गांव में जनसंपर्क अभियान तेज किया जाय। वही...