जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- जमशेदपुर। श्री कृष्णा शिक्षण संस्थान के सभागार में पीएम मोदी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष जेके श्रीवास्तव ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान के महासचिव डॉ. हरिबल्लभ सिंह आरसी, सचिव एवं अरका जैन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. अंगद तिवारी और बीए इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. एसके सिंह ने प्रधानमंत्री की प्रशासनिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के महान नेताओं में से एक हैं। वे विकास पुरुष हैं और सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. हरिबल्लभ सिंह ने कहा कि मजदूरों और किसानों के विकास पर ही दे...