बेगुसराय, अगस्त 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बेगूसराय पहुंचेंगे। वे गंगा नदी पर निर्मित अत्याधुनिक सिक्सलेन पुल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की जिले में संभावित यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर रविवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बेगूसराय सिक्स लेन पुल का स्थल निरीक्षण किया। इस अवसर पर सांसद बेगूसराय-सह-केन्द्रीय मंत्री वस्त्र मंत्रालय गिरिराज सिंह, विधायक बेगूसराय कुंदन कुमार, जिलाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, सहायक समाहर्ता अजय यादव, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर समेत जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य थे। इस क्रम में मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्य...