मुंगेर, अगस्त 31 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पीएम नरेंद्र मोदी बीते 11 साल से देश का विकास कर बदलाव लाने का काम कर रहे हैं, वहीं बीते 20 वर्षों से नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में बिहार बदला है। और होने वाले चुनाव 2025 में 225 सीट जीत कर बिहार को और बदलेंगे। इसके लिए आप अभी से तैयार हो जाएं। यह बातें बिहार सरकार के सहकारिता सह वन व पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शनिवार को स्थानीय योगी स्थान मंदिर परिसर में आयोजित जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार वर्ष 2005 से अबतक जहां बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर विशेष ध्यान देकर विकास किया गया, वहीं कल्याणकारी योजनाओं को गांव के हर एक चौखट तक पहुचाने का काम किया। आज विकास की रथ रुकने वाला नहीं है। साथ द...